Uttarakhand News

कुमाऊं के युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका, भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करें पंजीकरण


हल्द्वानी: देश के लिए जी जान लगा देना, यह हौसला, यह जज्बा हर किसी के भीतर नहीं होता। उत्तराखंड के लोग भाग्यशाली हैं कि यहां के युवा, बच्चे खुद से सेना में भर्ती होना चाहते हैं। और सिर्फ हवाई बातें नहीं करते, यहां के युवा मेहनत भी करते हैं। सर्दी, गर्मी, बारिश, बिना कोई मौसम देखे तैयारी करते हैं। अब ऐसी ही तैयारियों को अंजाम देने का एक और मौका आ गया है।

गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में रहने वाले युवाओं के लिए भी सेना में भर्ती होने का एक बेहद शानदार अवसर है।। उत्तराखंड के कई जिलों के 8वीं, 10वीं, 12वीं युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। बंपर भर्तियों से उत्तराखंड के युवक खासा प्रोत्साहित होंगे। आइए तिथियों पर गौर करें।

Join-WhatsApp-Group

15 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच दो सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही हैं। पहली रैली 15 फरवरी से 23 फरवरी 2021 के बीच होने जा रही है जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा हिस्सा ले सकते हैं। वहीं दूसरी रैली 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए आयोजित होगी। दोनों ही रैलियां कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में होंगी। अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं या आवेदन करना चाहते हैं तो joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा से रामनगर आ रही बस में तस्करी, पुलिस को दो युवतियों के पास मिला 12 किलो गांजा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को झटका, तेज गेंदबाज दीपक धपोला चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर

आपको बता दें कि पहली रैली पिथौरागढ़ और चमपावत जिले के युवाओं के लिए होनी है। इस पहली भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है। जिसके बाद 31 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक आपको ईमेल के द्वारा आपका एडमिट कार्ड मिल जाएगा।

पहली रैली में किन पदों पर भर्ती होनी है और क्या क्या शैक्षिक योग्यता मान्य होगी, निम्नलिखित है :-

सिपाही : जनरल ड्यूटी |
आयु सीमा  (17.5 साल से 21 साल)
10वीं में 45 प्रतिशत अंक, हर विषय में 33 प्रतिशत आवश्यक

सिपाही : टेक्निकल |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
12वीं में 50 प्रतिशत अंक
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में 40 प्रतिशत ज़रूरी

सिपाही : क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
12वीं में 60 प्रतिशत अंक, हर सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत ज़रूरी

सिपाही : ट्रेड्समैन (10वीं पास) |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
10वीं पास और हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक ज़रूरी

शारीरिक दक्षता – परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब बिना इंडिकेटर वाहन मोड़ा तो होगी कार्रवाई, ध्यान में रखें 42 नियम

यह भी पढ़ें: एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

इसके अलावा दूसरी रैली अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए होनी है। वो अभ्यर्थी जो इच्छुक हां, 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।

दूसरी रैली में किन पदों पर भर्ती होनी है और क्या क्या शैक्षिक योग्यता मान्य होगी, निम्नलिखित है :-

सिपाही : जनरल ड्यूटी |
आयु सीमा  (17.5 साल से 21 साल)
10वीं में 45 प्रतिशत अंक, हर विषय में 33 प्रतिशत आवश्यक

सिपाही : टेक्निकल |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
12वीं में 50 प्रतिशत अंक
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में 40 प्रतिशत ज़रूरी

सिपाही : नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी) |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
12वीं में 50 प्रतिशत परिणाम
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में 40 प्रतिशत होना ज़रूरी

सिपाही : ट्रेड्समैन (8वीं पास) |
आयु सीमा (17.5 साल से 23 साल)
8वीं पास और हर सबेजक्ट में 33 प्रतिशत अंक ज़रूरी

शारीरिक दक्षता – परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा

साथ ही आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। भर्ती के लिए आप joinindianarmy.nic.in पर जा कर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आखिरी डेट 30 जनवरी है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

To Top