Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका,15 फरवरी से रानीखेत में फौज की भर्ती,पंजीकरण करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा अपने बड़ों बुज़ुर्गों द्वारा सालों से चलाई जा रही सेना में भर्ती हो कर देश सेवा करने की परंपरा को बाखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य के युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती होना एक ख्वाब है, जिस ख्वाब के लिए वे दिन रात खून पसीना एक करते हैं और सेना की भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। अब समय आ गया है कि युवाओं द्वारा की गई सभी तैयारियों को जांचा परखा जाए। जी हां आर्मी की एक और भर्ती आ चुकी हैं। भारतीय सेना में जवान (सिपाही) बनने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। अगर आप भी कई समय से इस मौके का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब यह आ चुका है।

नया साल युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका ले कर आने वाला है। दरअसल नए साल में 15 से 23 फरवरी तक रानीखेत सेंटर में भर्ती रैली का आयोजन होना तय हुआ है। इसमें सीमांत जिलों पिथौरागढ़ और चंपावत के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे

यह भी पढ़ें: देहरादून से बड़ी खबर,DIG अरुण मोहन जोशी का हुआ तबादला

यह भी पढ़ें: साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी: गले के टॉन्सिल से परेशान हैं तो मिलिए डॉ. पांडे से

पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय ने इस भर्ती रैली की घोषणा गुरुवार को कर दी है। भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर ने जानकारी दी और बताया कि यह रैली भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। इसके अलावा जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती में केवल पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे।

महत्वपूर्ण बात यह है कि जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की अवधि 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 तक ही रखी गई है। पंजीकरण ऑनलाइन के अलावा किसी और तरीके से नहीं किया जा सकता है। 31 जनवरी 2021 के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पलायन आयोग की रिपोर्ट:कपकोट में पिछले दस साल में जनसंख्या वृद्धि दर माइनस तीन

यह भी पढ़ें: गैरसैंण में बनेगा चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय, जो फैक्ट्री बंद हैं उन्हें चलाएगा बोर्ड

इन पदों के लिए होनी है भर्ती रैली :-

सोल्जर जीडी – 17.5 साल से 21 साल (1 अक्टूबर 1999 – 1 अप्रैल 2003), हाईस्कूल में मिनिमम 45 फीसदी अंक, सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक

सोल्जर तकनीकी – 17.5 साल से 23 साल (1 अक्टूबर 1997 – 1 अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट में विज्ञान विषयों से 50 प्रतिशत अंक, सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक

सोल्जर क्लर्क/एसकेटी – 17.5 साल से 23 साल (1 अक्टूबर 1997 – 1 अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंक, सभी विषयों में 50 फीसदी अंक

सोल्जर ट्रेडमैन- 17.5 साल से 23 साल (1 अक्टूबर 1997 – 1 अप्रैल 2003), हाईस्कूल पास, सभी विषयों में 33 फीसदी अंक

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं मनीष सिसोदिया

यह भी पढ़ें: बागेश्वर: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

To Top