Dehradun News

उत्तराखंड में ARTO की सख्ती, हेलमेट नहीं पहना तो बाइक सवार को विक्रम से भेजा वापिस

उत्तराखंड में ARTO की सख्ती, हेलमेट नहीं पहना तो बाइक सवार को विक्रम से भेजा वापिस

देहरादून: वाहन चेकिंग अभियान के लिहाज से क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है। परिवहन विभाग की टीम किसी को भी लापरवाही करने देने के मूड में नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर पीछे बैठी सवारी को सबक सिखाने के लिए विक्रम से भेजा गया।

आपको बता दें कि दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। ठीक उसी तरह जिस तरह चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना भी अनिवार्य किया गया था। ये नियम हाईकोर्ट ने सात जुलाई 2018 से लागू किए थे। इसके तहत ही परिवहन विभाग व पुलिस की टीमें चेकिंग करती हैं।

Join-WhatsApp-Group

हास ही नए एमवी एक्ट के अंतर्गत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तय नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए हैं। हेलमेट न पहनने पर जुर्माना सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया है। इधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के कारण अब परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग शुरू की है।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

यह भी पढ़ें: नैनीताल में उमड़े सैलानी, होटलों में ऑन द स्पॉट बुकिंग शुरू

शुक्रवार को एआरटीओ रश्मि पंत ने राजपुर रोड पर जाखन के पास अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक को रोका जिसमें पिछली सवारी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिस पर सवारी को विक्रम से भेजा गया। बता दें कि इसी तरह जो लोग जिद कर रहे थे उनका हज़ार रुपए का चालान किया गया।

इस दौरान चाहे युवती हो या महिला। किसी को छूट नहीं दी गई। चालान से बचने कि लिए हर किसी ने विक्रम से ही जाने में भलाई समझी। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि कि विभाग का उद्देश्य आमजन पर जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि उन्हें हेलमेट की अहमियत समझाना है।

यह भी पढ़ें: तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी

यह भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को अगस्त में मिलेगा परीक्षा देने का मौका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बसों की इनकम बढ़ाएंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवारियां भरने में करेंगे मदद

यह भी पढ़ें: बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली-वीडियो

To Top