Nainital-Haldwani News

तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी

तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी

हल्द्वानी: छोटी छोटी सड़कों को चकाचक करने का समय आ गया है। कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की जो सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर हैं तथा जिन्हें सुधारने की मांगें की जा रही हैं, उन्हें अब संवारा जाएगा। जानकारी के अनुसार छह करोड़ रुपए की मदद करीब 14 सड़कों को सुधारा जाना है।

बता दें कि जिला खनिज न्यास फाउंडेशन ने बैठक में फैसला लेने के बाद छह करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द टेंडर करा काम शुरू कर दिया जाएगा। ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि ये बजट खनन से होने वाली इनकम का कुछ प्रतिशत हिस्से से जारी किया गया है।

गौरतलब है कि जिला खनिज न्यास फाउंडेशन में जमा होने वाली इस हिस्से को जनहित से जुड़े काम जैसे सड़क, पानी लाइन, स्कूल के सुंदरीकरण आदि में ही खर्च किया जाता है। बता दें किई बैठक में दो करोड़ रुपये टीपीनगर क्षेत्र में नई पानी की लाइन बिछाने के लिए मिले थे। इसके अलावा छोटी-छोटी 20 सड़कों के लिए भी पैसे मिले हैं।

यह भी पढ़ें: मधुर होगा उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश का सफर, इन मार्गों पर होगा सुधारीकरण

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में करीब 80 हज़ार रुपए की स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, जानें मामला

इन सड़कों का होगा काम

1. कलावती बैंक्वेट हॉल के पास 700 मीटर सीसी सड़क

2. तिकोनिया चौराहे से राजपुरा खनन गेट तक 700 मीटर सड़क

3. कमलुवागांजा में शराब भट्टी के पास में आधा किमी सड़क

4. रामपुर रोड पर आनंदा इंक्लेव 320 मीटर

5. एनएच 87 से उजाला नगर होकर इंदिरानगर तक 750 मीटर सड़क

6. राधे-राधे विहार-हिम्मतपुर मल्ला में 1300 मीटर सड़क

7. कुसुमखेड़ा में गायत्री नगर फेज टू में कुल 1500 मीटर सड़क

8. हिम्मतपुर मल्ला में सरस्वती विहार क्षेत्र में 1300 मीटर सड़क

9. हीरानगर में शिवपुरम टू वाली सड़क डेढ़ किमी

10. कमलुवागांजा रोड में लक्ष्मी विहार-हरकपुर क्वीरा की 500 मीटर सड़क

11. आनंदपुर में डिफेंस कॉलोनी से महादेव कॉलोनी तक 700 मीटर

12. हरिपुर नायक में 300 मीटर सडक का निर्माण

13. भगवानपुर ब्लॉक में शिव मंदिर के बगल में सवा किमी सड़क

14. श्रमिक बस्ती शीशमहल में 1073 मीटर सड़क का निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने दिया हिंट, एक जुलाई से खुल सकते हैं सभी स्कूल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक कॉल से होगा बुजुर्गों की हर समस्या का समाधान, जारी हुई हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें: हफ्ते में तीन दिन आम जनता से मिलेंगे CM तीरथ सिंह रावत, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

To Top