Uttarakhand News

टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

देहरादून में शुक्रवार को तीरथ कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग पर कई मुद्दो पर चर्चा की गई। कोरोना वायरस और भारी बारिश के बीच हुई इस कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में लिए गए फैसले पर डालते हैं एक नजर…

औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों का वेतन निर्धारित होगा। इसके अलावा ओवरटाइम का भी वेतन मिलेगा।

सेलाकुई स्थित लैंडा कंपनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा

टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली। टाटा मैजिक वाहन में एंबुलेंस तैयार किए जाएंगे। संविदा कर्मचारियों के जरिए भी टाटा मोटर्स काम करा सकता है। मानदेय स्थाई होगा और अनुभवी कर्मचारियों के साथ काम होगा

निर्धारित दोनों पारियों के बीच में कार्य करने का विराम का समय होगा निर्धारित

वेट से संबंधित केस जो निर्धारण की समय सीमा 30 अप्रैल की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई गई यह केवल 2017-18 के मामलों के लिए होगा

जुलाई से 3 जिलों चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लिए चार धाम यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी होगी। इसके बाद परिस्थितियों को देखने के बाद आगे का फैसला लेगा। कोविड नेगिटिव रिपार्ट यात्रा के लिए अनिवार्य होगी।

चार धाम यात्रा को लेकर क्या तैयारियां होनी चाहिए, इसके दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त होंगे और वो इसकी निगरानी करेंगे।

चार धाम यात्रा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों को भी कोरोना वायरस का टीका लगेगा

भागीरथी और अलकनंदा नदी के किनारे के तटों को बाड़ मैदान परिदान। उत्तरकाशी, हरिद्वार के बाद अब टिहरी, देवप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, गंगोत्री, चमोली में होगा बाड़ मैदान क्षेत्र घोषित

To Top