Nainital-Haldwani News

नए साल के मौके पर लेना है नया दोपहिया वाहन, हल्द्वानी के आशीष सक्सेना से जानिए सारा ज्ञान


हल्द्वानी: आधुनिकता के इस दौर में हर सामान के साथ साथ उस लेने के ढंग भी आधुनिक हो गए हैं। अलग ढंग से मतलब खरीदने के माध्यम से नहीं बल्कि तरीके से है। इंसान आज की तारीख में मोबाइल से लेकर टीवी या साइकिल से लेे कर बाइक तक को लेने के लिए रिव्यू देखने पर अधिक जोर देते हैं। बहरहाल रिव्यू देखना एक फायदेमंद चीज़ इसलिए भी है क्योंकि आपको एक आइटम के बारे में सारी खूबियां, सारे नुकसान, आदि पहले ही पता चल चुके होते हैं।

आप फिल्मों के रिव्यू से ही पता लगा सकते हैं। अधिकतर लोग यूटयूब पर फिल्मी रिव्यूज देख कर ही फिल्म को देखने जाने का प्लान बनाते हैं या कैंसिल करते हैं। वैसा ही कुछ टू व्हीलर्स गाड़ियों के साथ है। रिव्यू इंपॉर्टेंट होते हैं। अगर यह सभी रिव्यूज आपके शहर का ही कोई परिचित व्यक्ति कर रहा हो तो भरोसा अधिक होना लाजमी सी बात है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: तबादला:देहरादून की जनता का दिल जीतकर राजधानी से विदा हुए SSP अरुण मोहन जोशी

यह भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा बयान, भारत ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है

दरअसल हल्द्वानी शहर के रहने वाले आशीष सक्सेना पिछले काफी समय से यूटयूब पर एक्टिव हैं। वो अपने चैनल “Ride with Ashis” में बेहतरीन से बेहतरीन रिव्यू विडियोज लाते रहते हैं। यह रिव्यूज स्कूटी से लेे कर अलग अलग टू व्हीलर्स गाड़ियों के होते हैं। इन्हीं विडियोज को देख कर कई लोग गाड़ियों को लेने या ना लेने का मन बनाते हैं या पक्का करते हैं। आपको बता दें कि आशीष के यूटयूब चैनल पर तकरीबन 40 हज़ार सब्सक्राइबर्स हैं।

आशीष सक्सेना बताते हैं कि इस चैनल को शुरू करने का मकसद यही था कि लोगों को अच्छे रिव्यू विडियोज बना कर सौंपे जाएं। उन्होंने बताया काफी लोग कोई भी दो पहिया वाहन लेते समय संदेह में होते हैं। कि कौन सी गाड़ी ली जाए, क्या फीचर्स होने चाहिए। आशीष बताते हैं कि नई गाड़ियों के रिव्यू के साथ साथ उनके चैनल पर ऐसे भी विडियोज उपलब्ध हैं जहां वो गाड़ियों के मालिकों से सीधे तौर पर सवाल जवाब कर रहे हैं। इन विडियोज से लोगों को और बेहतर सर्विस मिलती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:जो सरकारी स्कूलों में नहीं होगा वो प्राइवेट में हो सकता है, विभाग ने दी है छूट

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: कम होगी गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी, कॉर्बेट के लिए जीएमओयू बसें सेवा देने के लिए तैयार

आशीष सक्सेना का कहना है कि उनके पास रोज़ लोगों के मैसेज और कॉल आते हैं, लोग उनसे अपना कन्फ्यूजन साझा करते हैं। जिसके बाद लोग या तो विडियोज देख कर ही मन बना लेते हैं या उनसे बात कर के।

अगर आप भी नए साल पर कोई दो पहिया वाहन खरीदने के मूड में हैं और मन नहीं बना पा रहे हैं कि कौन सा वाहन ठीक रहेगा। तो आप “Ride with Ashis” चैनल पर विडियोज देख सकते हैं या फिर आशीष सक्सेना से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: आपके घर डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं आएगी, धरने पर कर्मचारी

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरा उत्तराखंड रोडवेज, लंबी ड्यूटी लगवाने के लिए रिश्वत का सहारा, ऑडियो वायरल

To Top