हल्द्वानी: घटिया चीनी पहुंचने का क्रम अब भी लगातार जारी है। अधिकारियों द्वारा एक बार फिर 48 कुंतल काली चीनी पकड़ी है जो कि बाजपुर चीनी मिल से आई थी। बहरहाल अब इस मामले की जांच के लिए भागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
दरअसल सोमवार को बाजपुर मिल से आई काली घटिया चीनी की शिकायत मिलने पर शुरुआती जांच पड़ताल की गई। जिसमें पता चला कि मिल संचालक की ओर से काली चीनी खपाने का खेल चल रहा है। जानकारी के अनुसार 200 से 300 कुंतल के खेप में आठ से 10 कुंतल काली चीनी के कट्टे मिलाए जा रही है।
यह भी पढ़े: करीब दो महीने बाद हल्द्वानी से चली चंडीगढ़ और दिल्ली की बस
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला, 23 साल का युवक संक्रमित
विपणन निरीक्षक प्रमोद कुमार के अनुसार शनिवार को छह ट्रकों से चीनी पहुंचने पर जांच हुई तो 96 कट्टों (48 कुंतल) में काली चीनी भरी मिली। आपको बता दें कि अबतक 172 कट्टों (86 कुंतल) को पकड़ा जा चुका है। हैरानी की बात ये है कि नैनीताल के लिए 327 कुंतल, बागेश्वर जिले के लिए 541 कुंतल, हल्द्वानी स्थानीय खाद्यान की दुकानों के लिए 232 कुंतल चीनी का उठान भी हुआ।
ऐसे में अब विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार शिकायतों को देखते हुए अब आरएफसी कुमाऊं एलएम रयाल ने त्वरित विपणन अधिकारी व विपणन निरीक्षक को मामले की जांच सौंप दी है। टीम बाजपुर मिल में जाकर निरीक्षण व जांच करने के बाद तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, नैनीताल में बिजली गिरने की भी संभावना
यह भी पढ़े: फैसला:उत्तराखंड के स्कूलों में फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी लेकिन शिक्षकों को जाना होगा
यह भी पढ़े: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चलेंगी रोडवेज बसें, मिल गई यूपी से अनुमति
यह भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे माही, भारतीय क्रिकेट को ताकत देने के लिए धन्यवाद