नैनीताल: पर्यटन नगरी में पर्यटकों की भीड़ आने के साथ एक विवाद भरा मामला भी सामने आया है। ठंडी सड़क पर बरेली से आए कुछ पर्यटकों ने पहले पेशाब की और फिर राहगीरों के रोकने पर उनसे भिड़ भी पड़े। पुलिस ने आकर मामले को शांत करा कर युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
इन दिनों नैनीताल में अनेकों जगहों से सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटक शहर भ्रमण पर भी निकल रहे हैं। अब हुआ ये कि रविवार शाम को ठंडी सड़क शनि मंदिर के पास चार युवक शराब पीते दिखे। दो युवक नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थल पर ही लघुशंका (पेशाब) करने लगे।
इतने में वहां से गुजर रहे मल्लीताल निवासी संजय नागपाल ने उन्हें देखते ही टोका तो पर्यटक संजय व उनके स्वजनों से ही उलझ पड़े। बात बढ़ते बढ़ते गालीगलौज से होकर हाथापाई तक जा पहुंची। हालांकि तब तक और भी राहगीर वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसएसआइ कश्मीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने यहां पहुंचकर मामले को शांत कराया। फिर पुलिस युवकों को लेकर कोतवाली पहुंची तो उनके तेवर भी ढीले पड़ गए। कोतवाली जाते ही वे छोड़े जाने की गुहार लगाने लगे।
एसएसआइ कश्मीर सिंह के मुताबिक बिहारीपुर बरेली निवासी फैजुल रहमान, अमान अहमद, तरहब अहमद और अदनान अहमद का मेडिकल परीक्षण के बाद 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश
यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल
यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री