Nainital-Haldwani News

यूपी से नैनीताल आए भाजपा व सपा के नेताओं ने हूटर बजाकर दिखाना चाहा रौब, पुलिस ने काटा चालान

यूपी से नैनीताल आए भाजपा व सपा के नेताओं ने हूटर बजाकर दिखाना चाहा रौब, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

नैनीताल: किसी भी राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा गाड़ी में हूटर लगाना या फिर शीशों पर काली फिल्म चढ़ा कर रखना कोई नई बात नहीं है। मगर इस बार यूपी से नैनीताल आए भाजपा व सपा नेताओं को ये करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने हूटर तो निकाला ही साथ ही दो-दो हज़ार रुपए का चालान भी कर दिया।

दरअसल रविवार को नैनीताल में भारी भीड़ थी। ऐसा माना जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक माहौल ऐसा ही रहने वाला है। बहरहाल गाड़ियों की कतारों के बीच फंसे यूपी के भाजपा और सपा नेताओं ने हूटर बजाकर रौब दिखाना चाहा। मगर इस हूटर की आवाज पुलिस के कानों तक जा पहुंची।

Join-WhatsApp-Group

मौके पर मौजूद कोतवाल अशोक कुमार सिंह और यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने यूपी के सपा और भाजपा नेताओं की गाड़ियों को रुकवा कर सड़क किनारे खड़ा करवाया। फिर टोकने पर भी भाजपा नेता कोतवाल और यातायात निरीक्षक से भिड़ने लगे।

यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N

पुलिस ने उनकी एक ना सुनते हुए सख्ती से अपना काम करना शुरू किया। पहले तो गाड़ी संख्या यूपी 16 सीएफ 0708 फॉर्च्यूनर, यूपी 32 एफयू 0500, यूपी 75 एडी 5500 और यूपी 32 केई 7123 से हूटर और काली फिल्म निकाली और ऐसा दोबारा ना करने के लिए भी समझाया।

यातायात निरीक्षक आदेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी संजय शर्मा, इटावा यूपी निवासी अशोक कुमार, गौतमबुद्ध नगर यूपी निवासी सुशील कुमार और फतेहपुर यूपी निवासी अमन के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनका दो-दो हजार रुपये का चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश

यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल

यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री

To Top