देहरादून: कोरोना संक्रमण के कम होने पर बसों का संचालन शुरू हुआ नहीं कि अधिकारियों की गलती से हंगामा होना भी शुरू हो गया। दिल्ली मार्ग पर चल रही खचाड़ा वॉल्वो बस का एसी खराब हुआ तो गर्मी से यात्री परेशान हो गए। बाद में हंगामा हुआ तो यात्रियों ने 220 रुपये रिफंड लेकर ही दम लिया।
गौरतलब है कि नई बसें होने के बावजूद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी दिल्ली जैसे व्यस्त मार्ग पर पुरानी बसें दौड़ा रहे हैं। अंतरराज्यीय बसों के संचालन शुरू होने के बाद दिल्ली के लिए वाल्वो बस का संचालन पांच ही दिन पहले सुचारू हुआ है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी भोटिया पड़ाव निवासी सिद्धि शाह फिल्म कॉलर बॉम्ब में आई नजर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीसरी संतान होने पर छिन गई नगर पालिका सभासद की कुर्सी
मगर पहला हंगामा सामने आ गया है। दरअसल यात्रियों की मांग के बाद रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली मार्ग पर रात्रि वाल्वो सेवा शुरू की है। बता दें कि यह बसें अनुबंधित होती हैं और इनका किराया भी अधिक होता है। बहरहाल दिल्ली जाने वाली यह बस रात को दून से दिल्ली जाती है जबकि सुबह वहां से वापस चलती है।
मंगलवार रात को वॉल्वो बस (यूके07पीए-2608) दिल्ली जाने के बाद बुधवार सुबह को वहां से लौट रही थी। तभी राजनगर में बस का एसी फेल हो गया। गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। यात्रियों ने बस के बाद दून आइएसबीटी पहुंचकर हंगामा किया। जिसपर अधिकारियों द्वारा उन्हें 220 रुपए किराये से रिफंड करने पड़े। बता दें कि इस बस में दिल्ली का किराया 772 रुपये है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी समेत तीन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के रेस्ट्रां में दोस्त के साथ शराब पीने पर संचालक को पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिया नोटिस