Chamoli News

चमोली से आई बुरी खबर, टनल में मिले 5 शव, दो की पहचान भी आई सामने


source- aajtak

देहरादून: तपोवन की टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एक हफ्ते पहले आई आपदा ने पूरे देश को झनझोर कर रख दिया। इस हादसे में मारे गए 43 लोगों के शवों को बरामद कर लिया है। रविवार को टनल के अंदर से भी बचाव राहत में जुटी टीम ने कुल पांच शव बरामद किए हैं। इसमें से दो की पहचान भी हो गई है। हफ्ते भर से ये लोग टनल में फंसे हुए थे और इस अपडेट के सामने आने के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरा देवभूमि टनल में फंसे लोगों की सलामती दी दुआ कर रहा है।

चमोली पुलिस की ओर से सुबह 10 बजे अपडेट दिया गया कि दो शव बरामद हुए हैं। शवों की शिनाख्त अनिल सिंह निवासी कालसी और आलम सिंह निवासी लोयर गांव, गुल्लर घाटी के रूप में हुई है। आलम सीनियर इलेक्ट्रॉशियन था, जबकि अनिल वेल्डर था। अन्य लोग सुरंग से कुछ दूर हो सकते हैं। तलाशी अभियान जारी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तीन अन्य शव के मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात दिन से लापता थी तीन साल की बच्ची, घर के पास नाले में मिला शव

यह भी पढ़ें: परिवार कर रहा था 14 साल की बच्ची की शादी की तैयारी, हल्द्वानी चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क ने इरादों पर फेरा पानी

पहला शव सुबह करीब पांच बजे मिला। इसके बाद आगे खोदाई करने पर दूसरा शव बरामद हुआ। अब तक कुल 5 शव मिल गए हैं। 30 लोगों की खोज अभी भी जारी जारी है। लेकिन उनके पास तक नहीं पहुंचा जा सका है। बता दें कि सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का कार्य पिछले 7 दिन से चल रहा है। आपदा में 204 लोग लापता हो गए थे, जिसमें से 43 लोगों के शव बरामद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज ने नैनीताल जिले में लापरवाही के चलते पांच अफसरों को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर का इस्तीफा मंजूर, उत्तराखंड क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे मनीष झा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत कुमाऊं में बनेंगे 6 अस्पताल! आपको इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

यह भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त से बाहर आएगा नैनीताल, स्पेशल पुलिस टीमें कसेंगी कारोबारियों पर शिकंजा

To Top