Chamoli News

VIRAL: चारधाम यात्रा में बड़ा फर्जीवाड़ा, सड़क पर दौड़ रहे थे एक ही नंबर प्लेट के दो वाहन…

चमोली: आपने कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में या फिर असल जिंदगी में भी हमशक्ल देखे होंगे। मगर क्या आपने कभी एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां सड़क पर दौड़ती देखी हैं। नहीं देखी तो हम आपको एक मामला बताते हैं। दरअसल चमोली पुलिस ने बीते दिन दो चालकों को गिरफ्तार किया जो एक ही नंबर प्लेट से अलग-अलग टैंपो चला रहे थे। अब पुलिस इनकी गैंग का पता लगाने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को जब यह गोपनीय सूचना मिली कि एक ही पंजीकरण नंबर की दो टैंपो ट्रैवलर जोशीमठ से श्री बद्रीनाथ धाम की तरफ गई है तो चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने दोनों वाहनों की खोज के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके बाद यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की छानबीन की गई।

इसी दौरान माणा रोड की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड के पास मिला है। जिनके पंजीकरण नंबर (PB 01A 3355) एक जैसे हैं। मामला संदिग्ध था इसलिए दोनो वाहनों व उनके चालकों सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब और राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब को थाने लाकर पूछताछ की गई। पहले होशियारी दिखा रहे चालकों ने थोड़ी गर्मी दिखाने पर सच बोल दिया।

दोनों ही चालक फर्जी नंबर प्लेट से गाड़ी चला रहे थे। दोनों चालक समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी,कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाए जा रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के साथ कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। इसी कड़ी में चमोली पुलिस सतर्कता से चेकिंग कर रही है। इस मामले ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

To Top