Uttarakhand News

भगवान ने दिया नया जीवन, जन्मदिन से पहले आर्शीवाद लेने ऋषभ पंत पहुंचे बदरीनाथ धाम


Rishabh Pant Visit Badrinath: भारतीय टीम विश्वकप के लिए तैयार हैं। भारतीय फैंस विश्वकप टीम में सबसे ज्यादा ऋषभ पंत को मिस कर रहे हैं जो एक्सीडेंट के बाद से टीम से बाहर चल रही है। ऋषभ पंत अब ठीक हैं और जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं पंत मंगलवार को बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे और उन्होंने आर्शीवाद लिया।

साल के अंत में पंत दिल्ली से रुड़की जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद पंत का इलाज शुरू हुआ। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गए और रिकवरी शुरू कर दी है। कुछ वक्त पहले उन्होंने अभ्यास मैच भी खेला।

Join-WhatsApp-Group

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बद्रीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे। ऋषभ पंत का 4 अक्टूबर को जन्मदिन है और इससे पहले उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। बदरीनाथ में पंत को देखकर फैंस उत्साहित हो गए। सभी लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कामना की। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी साथ में मौजूद रहे।

ऋषभ पंत को विश्वभर से प्यार मिलता है। काफी कम वक्त में उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर छाप छोड़ी है। पंत को दुनिया भर के खिलाड़ी एक्स फैक्टर मानते हैं। इसके अलावा कई पूर्व खिलाड़ी ये तक कह चुके हैं कि पंत भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करेगी। पंत ने साल 2018 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और इसके बाद वो भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिला चुके हैं।

To Top