Uttarakhand News

उत्तराखंड चारधाम यात्रा, सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए खत्म कर दी छूट

चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति

हल्द्वानी: इस बार चारधाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंडवासियों को भी पंजीकरण करना होगा। यात्रियों की सही संख्या सामने आए और इसके चलते सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए भी पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि चारधाम यात्रा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।

उत्तराखंड के लोगों को भी केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम दर्शन के लिए पंजीकरण कराना होगा। वहीं पिछले साल स्थानीय लोगों को पंजीकरण प्रकिया से दूर रखा था। मंगलवार से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पर्यटन विभाग की मानें तो सही आंकड़ा जानने के लिए पंजीकरण नियम को अनिवार्य किया गया है। अगर स्थानीय लोगों को छूट मिली तो सही आंकड़ा जुटा पाना मुश्किल होगा। पिछले साल चारधाम के बेस कैंप पहुंचने पर ही गणना करने के साथ चेकिंग की व्यवस्था थी।  वहीं चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने स्थानीय लोगों को पंजीकरण से दूर रखने व छूट हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है।

बता दें कि पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा शुरू होने से दो माह पहले एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है। अप्रैल महीने में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

To Top