Uttarakhand News

नैनीताल रामगढ़ में फटा बादल, 10 से 12 लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका,टीम रवाना हुई

नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है।रामगढ़ के शकुना झुतिया क्षेत्र में बादल फट गया है। इससे घरों के अंदर मलवा आ गया है। मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल प्रशासन को जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मौके पर टीम सहित रवाना हो गई हैं। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि रामगढ के झुतिया में मकान गिंरने से लोगों के दबने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दी गई है। जनहानि की भी आशंका जताई। राहत व बचाव की टीमें भेजी गई हैं। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के वजह से जिले की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह बंद हैं। पहाड़ों के हाल किया है ये गौला नदी जलस्तर बता रहा है। गौलापुल भी टूट गया है। इस वजह से हल्द्वानी और गौलापार का संपर्क टूट गया है। ऐसे में लोगों को काठगोदाम होते हुए गौलापार जाना पड़ेगा।

To Top