देहरादून: प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर उन्होंने जहां कोविड की तीसरी लहर की बात कहीं वही सीएम रावत ने पहाड़ों पर ट्रेनें चलाने की बात भी सामने रखी।
इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान करे, कोरोना की तीसरी लहर ना आए। लेकिन अगर ये लहर आती भी है तो प्रदेश सरकार ने सभी ज़रूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से हुई उनकी मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी।
दरअसल अभी कुछ समय पहले सीएम रावत प्रधानमंत्री मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली में मिले थे। सीएम रावत कहते हैं कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड की हर मांग पूरा करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के हर सपने को साकार किया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कुछ प्लान से लोगों को रुबरु कराया। उन्होंने कहा कि 2024 तक राज्य के पहाड़ी इलाकों तक ट्रेनें दौड़ेंगी। साथ ही एम्स अस्पताल के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। हरिद्वार में हैलीपैड की मांग को पूरा किया गया है।
यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा
यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर
यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी
यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट
यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना
यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा