हल्द्वानी: कोरोना वायरस से पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड आगे चल पड़ा है। जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौट रही है और कोरोना वायरस से मुकाबला जारी है। सरकार सबसे पहले उत्तराखंड की आर्थिक बाजार को संभालने वाले पर्यटन (TOURISM IN UTTARAKHAND) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटी है। इस दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं। विभिन्न जिलों में योजनाओं को लॉंच किया जा रहा है। इन मामलों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( cm TRIVENDRA SINGH RAWAT) भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ शहरी विकास आवास आदि से सम्बन्धित विभागों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने शहरी विकास एवं आवास से सम्बन्धित राज्य एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन होने से उसका लाभ लाभार्थी को समय पर उपलब्ध होने के साथ ही योजना की लागत में भी अनावश्यक वृद्धि नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, अटल मिशन फॉर रिन्यूनिवेशन (अमृत योजना) के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक सहायतित सम्पत्तियों के रिकॉर्ड को डिजिटिलाइजेशन किये जाने, नगरों के जी.आई पम्पिंग व अन्य अवस्थापना विकास से सम्बन्धित योजनाओं को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को प्रदेश के सभी 91 निकायों में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने के भी निर्देश दिये। इसके लिये वेडिंग कमीटियों के गठन के साथ ही लाभार्थियों का बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाये जाने को कहा। इसके लिये उन्होंने जिलाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपे जाने को कहा।
यह भी पढ़ें: 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने 31 वर्षीय अपनी किरायेदार महिला से रचाई शादी
यह भी पढ़ें: नैनीताल की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद, देशभर में पहचान बनाने को तैयार
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में बस अड्डों एवं पार्किंग निर्माण की योजनाओं में भी तेजी लाने को कहा। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही पर्यटन स्थल नैनीताल ( nainital) व मसूरी आदि में स्मार्ट पार्किंग की दिशा में भी योजना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। इसके लिये निजी सहभागिता की दिशा में भी पहल करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं पर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की जरूरत है। इस पर अधिकारी ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने निकायों के मास्टर प्लान तैयार करने पर भी ध्यान देने को कहा। इसके लिये धनराशि उपलब्ध करायी गई है। मास्टर प्लान एवं लोकल एरिया के डिटेल प्लानिंग से निकायों के विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन मैप एप्रूविंग सिस्टम को प्रभावी बनाये जाने के साथ ही इस सम्बन्ध में जो पोलिसी तैयार की जानी है उसका ड्राफ्ट आगामी कैबिनेट के समक्ष रखा जाय। उन्होंने विभिन्न प्राधिकरणों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी नीति निर्धारण की बात पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सड़क निर्माण से नाखुश पूर्व प्रधान ने किया कीटनाशक का सेवन, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आशिक ने तमंचे की नोंक पर युवती को मंडप से अगवा करने की कोशिश