Uttarakhand News

उत्तराखंड: 24 घंटे में डबल हो गए कोरोना के मामले, रफ्तार ने बढ़ाई चिंता

देहरादून: कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिस तेजी के साथ संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसी तेजी के साथ राज्य भर में चिंता भी बढ़ रही है। सोमवार की शाम को सामने आए हेल्थ बुलेटिन ने हर किसी को चौंका दिया है। 24 घंटे में कोरोना के मामले डबल होने से हड़कंप मच गया है। रविवार को प्रदेश में 30 मामले मिले थे तो वहीं सोमवार को राज्य में 71 मामले मिले हैं।

प्रदेश में अब कुल 11 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चिंता का सामना देहरादून जिला कर रहा है। दरअसल, सबसे अधिक 44 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में नौ संक्रमित मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में चार और चमोली, पौड़ी व टिहरी में तीन-तीन मामले पाए गए हैं। एक-एक मामला हरिद्वार, चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में भी मिला है।

जानकारी के अनुसार पांच मरीज ठीक भी हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश में 30 संक्रमित मिले थे। मगर ये आंकड़ा एक ही दिन में डबल हो जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था। फिलहाल सक्रिय मामले भी बढ़ गए हैं। यह संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इस साल अब तक मिले कोरोना के 592 संक्रमितों में छह मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ाई जा सकती है।

To Top