Uttarakhand News

कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी, उत्तराखंड में 32 हजार से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव हैं

अपील: कोरोना के मामले बढ़ने पर पैनिक ना करें, अपना और अपनों का ध्यान रखें

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। जो आंकड़े 5 हजार के पास थे वह अब तीन हजार से नीचे आए हैं। बुधवार को उत्तराखंड में 2904 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 12041 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।

मेडिकल बुलेटिन पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में छह चंपावत में 30 देहरादून में 1016 हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में टीना पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 टिहरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 32880 है।

To Top