देहरादून: पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम के केस एकाएक बढ़ गए हैं। ये ठग ऑनलाइन आमजनों के बैंक खातों से रुपए चुरा रहे हैं। लिहाजा इसी के लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करने से आपकी चोरी हुई रकम डूबने से बच सकेगी। यह मोबाइल नंबर 24 घंटे काम करेगा।
साइबर क्राइम की कोई सीमा नहीं रह गई है। बड़े से बड़े पैमाने पर ये चोर लूटपाट मचा रहे हैं। कॉल पर बहरुपिया बन कर भोले भाले लोगों की मेहनत की कमाई साफ कर रहे हैं। छोटी सी लापरवाही भी लोगों को भारी पड़ जाती है।
ऐसे में इन ठगों को रोकने हेतु गृह मंत्रालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर 155260 नंबर जारी किया गया है। इसे उत्तराखंड की साइबर अपराध पुलिस ने सार्वजनिक कर दिया है। इस पर कॉल करते ही साइबर ठग के खाते को सीज कर दिया जाएगा। जिसके बाद रकम लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले
यह भी पढ़ें: नैनीताल में उमड़े सैलानी, होटलों में ऑन द स्पॉट बुकिंग शुरू
धोखाधड़ी होते ही ये करना होगा
1. तत्काल 155260 नंबर पर कॉल करनी होगी
2. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी आपको व्हाट्सएप नंबर देंगे
3. इसमें अपना बैंक खाता नंबर (जिससे रुपये निकले) बताना होगा
4. नाम और पते के साथ जिले की जानकारी देनी होगी
5. उस संदिग्ध मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी, जिससे कॉल आई और बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर हुए
6. सभी जानकारी कंट्रोल रूम में पहुंचते ही साइबर ठग का खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा
कुमाऊं साइबर सीओ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि कई बार ओटीपी बताने पर आपके खाते से पासे उड़ा लिए जाते हैं। ऐसे में साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर पूरी जानकारी अपलोड होते ही संबंधित बैंक को अलर्ट मिल जाएगा। फिर जिस खाते में रुपये गए हैं, बैंक उस खाते की निकासी पर तत्काल रोक लगा देगा। पीड़ित को रुपये निकलने के 24 घंटे के भीतर फ्रॉड करने वाले की जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़ें: तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी
यह भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को अगस्त में मिलेगा परीक्षा देने का मौका
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बसों की इनकम बढ़ाएंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवारियां भरने में करेंगे मदद
यह भी पढ़ें: बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली-वीडियो