देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लगातार अलग-अलग शहरों के लिए लोगों को फ्लाइट सेवा मिल रही है। इस लिस्ट में जयपुर का नाम भी जुड़ गया है। उत्तराखंड के लोग अब विमान से जयपुर जा पाएंगे। ताजा अपडेट के अनुसार यह सेवा पूरे हफ्ते मिलेगी। स्पाइस जेट लोगों को यह सेवा देगा। इसके अलावा स्पाइस जेट ने अहमदाबाद-दून और दिल्ली-दून के बीच भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट उड़ाएगा।
खबर के अनुसार मंगलवार से स्पाइस जेट ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में तीन नई फ्लाइट की शुरुआत की, जिसमें दून-जयपुर,अहमदाबाद और दिल्ली के बीच एक-एक सेवा शुरू हो गई है। इसके अलावा 15 जनवरी से एयर इंडिया मुंबई- दिल्ली के बीच उड़ान शुरू करने वाला है। इसके अलावा मंगलवार यानी 12 जनवरी से एयरपोर्ट पर उड़ानों का नया शेड्यूल भी जारी हुआ है। कुछ उड़ानों के समय में मामूली परिवर्तन हुआ है, जबकि अन्य उड़ानें अपने पुराने वक्त पर ही उड़ान भरेंगी।
यह भी पढ़ें: KBC में उत्तराखंड की चर्चा,पंतनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जीते 6 लाख 40 हजार रुपए
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पवनदीप को नेहा कक्कड़ ने बताया भारत का पहला रॉकस्टार, CM ने भी किया ट्वीट
यह भी पढ़ें: बस नहीं रोकने पर उत्तराखंड रोडवेज चालक की बेरहमी से पिटाई, CCTV पर घटना कैद
यहां देखें पूरा शेड्यूल
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट प्रस्थान करेगी। यह फ्लाइट प्रात: 8 बजकर पांच मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5 बजकर 50 मिनट पर जौलीग्रांट से जयपुर के लिए फ्लाइट रवाना होगी। वहीं 15 जनवरी से मुंबई-दून के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट भी शुरू हो रही है। यह उड़ान प्रात: 9 बजकर 15 मिनट पर बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। करीब एक घंटे के बाद यानी 10 बजकर 15 मिनट पर विमान मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।