Uttarakhand News

दून अस्पताल में कोरोना संदिग्ध जमातियों का हंगामा, पुलिस ने दी है चेतावनी


राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में 9 लोग इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। अधिकतर जमाती हैं। वहीं पुलिस द्वारा लगातार जमातियों को पकड़ा जा रहा है और क्वारंटीन कर रही है। कई स्थानों में जमातियों द्वारा हेल्थ विभाग की टीम के साथ सहयोग ना करने की बात सामने आई है। नैनीताल में जमातियों ने सैंपल देने से इंकार किया तो पुलिस फॉर्स बुलाई गई। वहीं राजधानी के दून हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध जमातियों द्वारा किए गए हंगामे के बाद शुक्रवार को पुलिसकर्मी, पीएसी, एसडीआरएफ और एलआईयू के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने बिल्कुल भी लापरवाही के मूड में नहीं है।

बता दें कि तब्लीगी जमात में शामिल हुए 10 जमातियों को बहस्पतिवार रात तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने दून अस्पताल क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया था। लेकिन शुक्रवार को जब कैंटीनकर्मी अस्पताल स्टाफ के साथ क्वारंटीन वार्ड में भोजन देने गए तो जमातियों ने हंगामा कना शुरू कर दिया। उन्होंने खाना ना पूरा देने का आरोप प्रशासन पर लगाया। स्टाफ ने इस आरोपों से इंकार किया है। अस्पताल में मिलने वाले भोजन में मरीजों की डाइट के हिसाब से निर्धारित सामग्री दी जाती है। डाॅ. खत्री ने इसकी सूचना देहरादून के डीआईजी अरूण मोहन जोशी को दी।

जिसके बाद पहुंची पुलिस ने जमातियों को सख्त हिदायत दी कि अगर हंगामा किया तो कार्रवाई की जाएगी। हंगामे के बारे में स्टाफ ने शिकायत कोरोना के काॅर्डिनेटर एवं डिप्टी एमएस डाॅ. एनएस खत्री से की।उनका कहना है कि भर्ती जमाती सलाह भी नहीं मान रहे हैं। स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की जा रही है। इन सभी के बाद महिलाकर्मी उस वार्ड में जाने से कतराने लगी हैं।

To Top