Uttarakhand News

उत्तराखंड: पशुपालन करने वालों के आएंगे अच्छे दिन, ग्रोथ सेंटर की मदद से हर घर पहुंचेगा दूध


हल्द्वानी: हिंदुस्तान में गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है। गाय अनेकों तरह के उत्पाद दे कर, आम जनमानस को फायदा पहुंचाती है। गौमूत्र, गाय का गोबर या गाय का दूध, आदि उत्पाद लाभदायक भी हैं और कीमती भी। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग हर घर में बिल्कुल सही तरीके से गायों का पालन किया जाता है। पहाड़ में बद्री गाय का नाम काफी मशहूर है।

ताज़ा खबरों के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बद्री गाय के दूध, घी और पनीर की ब्रांडिंग और मार्केटिंग अब डेयरी ग्रोथ सेंटर के माध्यम से की जाएगी। ग्रोथ सेंटर पर तमाम दुग्ध उत्पादकों को बद्री गाय के दूध पर चार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। बद्री गाय के ए-टू मिल्क का स्ट्रलाइजेशन किया जाएगा, जिसके बाद उसे बोतलों में भर कर शहरी क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से भागा कोरोना पॉज़िटिव मरीज, पुलिस ने अल्मोड़ा से पकड़ा

यह भी पढ़ें: डीएम बंसल ने जारी किए आदेश,21 नंवबर से खुलेंगे हल्द्वानी के कोचिंग सेंटर,इन नियमों का करना होगा पालन

राज्य के दूर दराज के गांव वाले इलाकों में दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पाता, इसी विषय में सरकार काफी समय से सोच विचार कर रही है। उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य मिल सके, इसीलिए सरकार का अहम ध्यान डेयरी ग्रोथ सेंटर स्थापित करने पर है। दुग्ध विकास विभाग की तरफ से लगभग 48 लाख की लागत से बद्री गाय के दूध पर आधारित चार ग्रोथ सेंटर बनाए जा चुके हैं। जिसमें एक एक सेंटर बागेश्वर जिले के कमेडी, रुद्रप्रयाग में सुमाड़ी, चमोली में जखोला (जोशीमठ), देहरादून जिले में लाखामंडल में स्थापित किया गया है। जहां बद्री गाय के ए-टू दूध को प्रोसेसिंग कर के घी और पनीर तैयार किया जा रहा है।

इसके अलावा ग्रोथ सेंटर पर दूध बेचने वाले उत्पादकों को विभाग की ओर से चार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। बद्री गाय के एक लीटर दूध का मूल्य 36 से 37 रुपये प्रति लीटर तक है। बद्री गाय के दूध से तैयार होने वाला घी मार्केट में करीब 1300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि दूध का मूल्य प्रति किलो 36 से 37 रुपये किलो तक है।

यह भी पढ़ें: पशुपालन में है नैनीताल जिले के युवाओं की दिलचस्पी,स्वरोजगार के लिए मिला ढाई करोड़ का लोन

यह भी पढ़ें: पकड़े गए हरियाणा के तीन शातिर बदमाश,हरियाणा DGP ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ

पहाड़ों में बद्री नस्ल की गाय होती है लेकिन जर्सी व साहीवाल नस्ल की तुलना में बद्री गाय की दूध देने की क्षमता बहुत ही कम होती है। बद्री गाय एक दिन में सिर्फ डेढ़ से दो लीटर ही दूध देती है। दूध देने की क्षमता कम होने के बावजूद, इस दूध की गुणवत्ता सबसे ऊंची मानी जाती है। बद्री गाय का दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। दूध में पाचन क्षमता अन्य दूध के मुकाबले अधिक होती है। पेट से संबंधित बीमारियों में भी बद्री गाय के दूध का सेवन लाभदायक माना जाता है।

ग्रामीण इलाकों में दुग्ध उत्पादकों की आय को बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा चार ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सेंटरों के माध्यम से बद्री गाय के दूध, घी, पनीर की ब्रांडिंग व मार्केटिंग की जा रही है। अभी तक ग्रोथ सेंटरों से दूध, घी व पनीर को निजी कंपनी को बेचा जा रहा है। जल्द ही इसकी मार्केटिंग आंचल ब्रांड के नाम से की जाएगी।

यह भी पढ़ें: RTI के तहत बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर हल्द्वानी के 7 स्कूलों को भेजा गया नोटिस

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जल संकट से जल्द उबरेगा शहर, पेयजल योजना को 355 करोड़ की डीपीआर

To Top