Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की दीक्षा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान,योग से बनाई पहचान

Diksha Agarwal, Haldwani:- आज के वक्त में खेल के मैदान में कई उत्तराखंडी युवा नाम कमा रहे है। यही नहीं आज युवा खेल के हर नए और अनोखे क्षेत्र में भी अपनी पहचान तलाश कर रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से योग को लेकर भी युवाओं में अच्छा खासा रुझान देखा जा रहा है। खेल के मैदान में एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस बार उत्तराखंड की एक होनहार बेटी ने उत्तराखंड का नाम योग के क्षेत्र में रोशन किया है।
बता दिया जाए कि उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में रहने वाली दीक्षा अग्रवाल ने एक बार फिर अपने हुनर से हल्द्वानी का नाम चमकाया है। हरिद्वार में हुए नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत कर दीक्षा अग्रवाल ने अपने पिता को उनके जन्मदिन का एक अमूल्य तोहफा भेंट किया है।
इससे पहले भी दीक्षा कई अंतरराष्ट्रीय मंच में अपना व अपने हुनर का कमाल दिखा चुकी है। इस से पहले सितंबर महीने में ही दीक्षा ने बैंकॉक में आयोजित हुए इंटरनेशनल योग काउंसलिंग की UYSF एशिया योगा स्पोर्ट्स कंपटीशन 2023 इंटरनेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
बता दिया जाए की हाल ही में दिनांक 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक हरिद्वार जिले के रुड़की में दो दिवसीय नेशनल WWF-FYSI PRO AM योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में अतुल अग्रवाल की सुपुत्री दीक्षा अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रीतियोग में दीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीत कर अपने पिता को उनके जन्मदिन पर तोहफा दिया है।
दीक्षा अग्रवाल ने इस योग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने योग में सफलता हासिल कर युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया है।

To Top