Pauri News

उत्तराखंड:DM हो तो ऐसा,देर रात लालटेन की रौशनी में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे डॉ. विजय कुमार जोगदंडे

उत्तराखंड: DM हो तो ऐसा, देर रात लालटेन की रौशनी में गांववालों से मिलने पहुंचे डॉ. विजय कुमार जोगदंडे

पौड़ी: अफसरों व आमजनों के बीच की दूरी को हर कोई भली भांति जानता है। मगर कुछ अफसर समाज में ऐसे हैं जो जनता के पास पहुंचकर उनका मन पढ़ने में विश्वास रखते हैं। ऐसे ही पौड़ी गढ़वाल के डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे भी हैं। डीएम जोगदंडे आधी रात को लालटेन की रौशनी में गांव के लोगों के पास पहुंच गए। जिससे लोगों में उत्साह आ गया।

दरअसल पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में स्थित मलेथा, बूंगा और असगढ़ गांव में इन दिनों ‘जल जीवन मिशन’ के तहत काम चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी जोगदंडे गांव पहुंच गए। इसमें दिलचस्प ये रहा कि गांव में बिजली ना होने के कारण एकदम अंधेरा था।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे में डीएम जोगदंडे ने लालटेन का सहारा लिया। वे लालटेन की रौशनी के सहारे गांववालों के बीच जा पहुंचे। गांव के लोगों से जिलाधिकारी ने तकरीबन दो घंटे तक बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय और रास्तों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की संस्कृति को बचाना है, राज्य में भू-कानून लाना है, ट्वीटर पर कर रहा है ट्रेंड

यह भी पढ़ें: भाजपा चिंतन शिविर खत्म होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया

जिस काम में लापरवाही या किसी भी तरह की कमी नज़र आई, वहां डीएम ने अधिकारियों की डांट भी लगाई। डीएम जोगदंडे के आने से गांववाले बेहद खुश थे। उनका कहना था कि पहली बार इस तरह कोई जिलाधिकारी गांव में आया है।

ग्रामीणों ने कहा कि हर पहाड़ी जिलो को ऐसा डीएम मिलना चाहिए। जो कि लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुने। तभी गांव का विकास होगा, तभी जिले का विकास होगा। बता दें कि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गांव की समस्याएं भी सुनाईं, जिस पर डीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया साफ,हालात सामान्य होने पर ही स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी पर डालें नज़र

यह भी पढ़ें: पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करेगी उत्तराखंड सरकार,CM रावत ने कहा जल्द हो सकती है घोषणा

यह भी पढ़ें: Youtube पर पवनदीप राजन लूट रहे वाहवाही, नए गाने को पांच दिन में मिले एक करोड़ व्यूज़

To Top