Uttarakhand News

पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करेगी उत्तराखंड सरकार,CM रावत ने कहा जल्द हो सकती है घोषणा

हल्द्वानी: महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिल सकती है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। सरकार जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है। यह संकेत किसी और ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए हैं। सीएम रामनगर के ढिकुली में भाजपा के चिंतन शिविर में पहुंचे हैं। रामनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार हो रहा है।

पेट्रोल के दामों पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के हिसाब से बढ़ते हैं। राज्य सरकार महंगाई को रोकने के लिए पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करने का प्लान बना रही है। इस पर काम चल रहा है और जल्द घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा इन दिनों के हॉट टॉपिक यानी उपचुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय नेतृव्य तय करेगा कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाए। जहां से आदेश होगा वहां से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ाने के लिए कई विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि ये जानकर उन्हें काफी खुशी है लेकिन अंतिम फैसला भाजपा आलाकमान द्वारा ही लिया जाएगा।

To Top
Ad