Uttarakhand News

उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी पर डालें नज़र

उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी पर डालें नज़र

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका आया है। इस बार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कारागार विभाग के अंतर्गत तकरीबन 213 बंदी रक्षकों के पद पर भर्तियां निकाली हैं। विज्ञापन जारी करने के साथ यह भी साफ हो गया है कि आवेदन का मौका केवल एक जुलाई से 14 अगस्त तक ही मिलेगा।

सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कारागार विभाग के अंतर्गत 200 पुरुष बंदी रक्षक और 13 महिला बंदी रक्षक यानी 213 बंदी रक्षकों के कुल रिक्त पदों को भरने की सूचना दी गई है। बता दें कि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है और लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर माह बताया गया है।

यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की

महत्वपूर्ण जानकारी

1. वेतनमान – ₹19900 से ₹63200

2. आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष

3. शैक्षिक अहर्ता – विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड से इंटरमीडिएट अथवा उसके संपत्ति घोषित परीक्षा उत्तीर्ण की गई हो तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान हो तथा लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में जेस्ट अभ्यर्थी को चयन सूची पर ऊपर रखा जाएगा।

4. शारीरिक दक्षता – परीक्षा के लिए 100 अंकों का दक्षता परीक्षा होगी (न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करने होंगे)

गौरतलब है कि जो अभ्यर्थी कम अंक पाएंगे, उन्हें उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से पृथक किया जाएगा। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता को आंकने हेतु क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिन अप, बैठक, दंड बैठक और 3 किलोमीटर दौड़ आयोजित होगी। जबकि महिला बंदी रक्षक के लिए शारीरिक दक्षता में चिन अप और 2 किलोमीटर दौड़ ही रखी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद

यह भी पढ़ें: देहरादून:दस रुपए में सेवा देने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें घाटे का सौदा, चौंका देंगे आंकड़े

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कराई जाएंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी

To Top