देहरादून: अनलॉक- 5 के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा शिक्षा संस्थानों को लेकर हो रही है। स्कूलों किस तरह से खोले जाएंगे , इस पर मंथन चल रहा है। उत्तराखंड में भी स्कूल खोलने के प्लान पर काम किया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस के मामलों के वजह से असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। राज्य में स्कूल पिछले 6 महीने से बंद हैं और बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है। अब उत्तराखंड सरकार प्लान के मुताबिक स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। इसके लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने बैठक ली। इस बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी हो गई,कौन से प्रतिबंध जारी रहेंगे,सब कुछ जानें
बता दें कि अनलॉक-5 की गाइडलाइन में भारत सरकार ने राज्य सरकार को स्कूल खोलने हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए गांधी जयंती पर कल किसी भी कार्यक्रम में छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा। राज्य में तीन स्टेज में स्कूल खोलने पर मंथन चल रहा है। पहली स्टेज में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। दूसरी स्टेज में 6 से 8 कक्षा तक स्कूल खुलेंगे और तीसरी स्टेज में नर्सरी या कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खुलने का प्लान बनाया गया है। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: कमल रावत मौत मामला: पांच को किया गया निलंबित, एक को नौकरी से हटाया
जैसा की 15 अक्टूबर के पश्चात स्कूलों खोलने का निर्देश भारत सरकार ने दिया हैं लेकिन राज्य में स्कूल खोलने को लेकर जिला अधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों को सुझाव स्कूल खोलने को लेकर मांगे जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 1हफ्ते के भीतर जिला अधिकारी उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट सौपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट में स्कूल खोलने पर चर्चा होगी और इसके बाद फैसला लिया जाएगा। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सामने आए हजार से ज्यादा कोरोना मामले, 20 मरीजों की मौत
अनलॉक-पांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया था। केंद्र के निर्देशों के मुताबिक आगे इस संबंध में राज्य सरकार को खुद फैसला लेना है।