Uttarakhand News

उत्तराखंड में सामने आए हजार से ज्यादा कोरोना मामले, 20 मरीजों की मौत

देहरादून: बुधवार को उत्तराखंड में 1005 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 49000 हो गया है जिसमें से 39035 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। बुधवार को 976 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 20 मरीजों की मौत भी हुई है।

बुधवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 26, चमोली में 61, चंपावत में 54,देहरादून में 336, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 112, पौड़ी में 65, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 59, ऊधमसिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-49000

अल्मोड़ा में 1516 , बागेश्वर में 632 , चमोली में 1042, चंपावत में 840, देहरादून में 13203,हरिद्वार में 9361, नैनीताल में 5908, पौड़ी में 1979, पिथौरागढ़ में 1074, रुद्रप्रयाग में 692, टिहरी में 2327, ऊधमसिंह नगर में 8425 और उत्तरकाशी में 1991 मामले सामने आए हैं।

To Top