Sports News

ये लिजिए… उत्तराखंड की एकता बिष्ट ने एक मैच में झटके 8 विकेट, कुछ महीने पहले टी-20 में रचा था इतिहास

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: अल्मोड़ा की एकता बिष्ट ने महिला जोनल वनडे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। सेंट्रल जोन से खेलते हुए एकता बिष्ट ने 8 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के बाद वह वायरल हो रही हैं। नोर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 10 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। नोर्थ-ईस्ट जोन की पूरी टीम केवल 42 रन पर ऑल आउट हो गई।

एकता बिष्ट के प्रदर्शन के बल पर सेंट्रल जोन ने 10 विकेट से मुकाबले को जीता। एकता बिष्ट ने गेंदबाजी से पहले भी कमाल किए हैं। वह देश के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज हैं। वहीं उन्होंने साल 2017 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 विकेट झटके थे। फैंस को उनका ये प्रदर्शन आज भी याद है।

साल 2022-2023 सीजन में एकता बिष्ट ने रेलवे को छोड़ उत्तराखंड़ क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया। एकता को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने टीम की कमान भी सौंपी। वनडे में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं टी-20 ट्रॉफी में एकता ने कमाल किया।  

यह भी पढ़ें 👉  ये हुई ना बात... पंतनगर से जयपुर और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, मिनटों में पूरा होगा सफर

एकता ने उत्तराखंड से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ आठ रन खर्च करते हुए सात विकेट झटके। इसमें हैट्रिक भी शामिल है। इसके साथ ही एकता ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। महिला सीनियर टी20 चैंपियनशिप में इतने कम रन देकर किसी भी गेंदबाज ने एक स्पेल में इतने विकेट हासिल नहीं किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषभ पंत के एक्सिडेंट से पहले के वीडियो को लेकर धवन का खुलासा...

एकता का रुतबा भारतीय महिला क्रिकेट में काफी बड़ा है लेकिन महिला प्रीमियर लीग में उन्हें किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। उत्तराखंड के फैंस, इससे काफी निराश थे और अब कहना गलत नहीं होगा कि वनडे में 8 विकेट लेकर एकता बिष्ट ने एक तरह का जवाब दिया है। उम्मीद यही है कि एकता बिष्ट का ये प्रदर्शन जारी रहे ताकि पहाड़ की बेटियां उन्हें देखकर खेल के क्षेत्र में अच्छा करने के लिए प्रेरित हों।

To Top