नई दिल्ली: होली का त्योहार (Holi 2020) आ गया है। पूरे देश में कार्यक्रमों का दौर जारी है। इस जश्न को लोग सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं। मौजूदा वक्त में टिकटॉक सबसे प्लेटफॉर्म है। होली के मौके पर कलाकार अपने नए-नए सॉन्ग दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। इस मौके पर होली के टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इन वीडियो में कॉमेडी, डांस, गाना तीनों का कॉकटेल हैं।होली के मौके पर बनाया गए इन टिकटॉक वीडियो (TikTok Viral Video) की धूम मची हुई है।
यह भी पढ़ेंः पहाड़ की अन्वेशा ने किया गजब का कारनामा,ISRO से आया बुलावा
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनावायरस का अलर्ट जारी,स्कूलों में बांटे मास्क और सेनिटाइजर
यह भी पढ़ेंः पूरा देश हुआ पहाड़ी छोरे के डांस का दीवाना,वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग



