Dehradun News

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच देहरादून पहुंचेंगे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच देहरादून पहुंचेंगे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

देहरादून: अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अभी से राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में वापसी को लेकर प्लान बनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस का जोश बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट देहरादून आ रहे हैं।

कद्दावर नेता के रूप में पहचान बनाने वाले राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड कांग्रेस में हौसला बढ़ाने के लिए शुक्रवार को देहरादून पहुंच रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया

यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

यहां पर सचिन पायलट दोपहर साढ़े 12 बजे से बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहेंगे। 

बता दें कि राजस्थान में भी सरकार और पायलट के बीच में सामंजस्य बैठाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन पायलट के समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कुछ मतभेद भी प्रदेश पार्टी से सुनने में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: Volvo बस का एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, लेकर ही माने 220 रुपए रिफंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी

To Top