नैनीताल: युवाओं के जोश ने उन्हें परेशानी में डाल दिया। सरोवर नगरी घूमने आए हरियाणा के पांच पर्यटक नैनीझील में कूद गए और नहाने लगे। पुलिस ने मौके पर जाकर पहले तो पांचों को कड़ी फटकार लगाई और उसके बाद उनका चालान भी किया।
कर्फ्यू के नियमों में छूट मिलने के बाद नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इसी कड़ी में हरियाणा से पांच पर्यटक यहां आए हुए थे। मंगलवार को उन्होंने नौकायन करने का मन बनाया और नैनीझील में बोटिंग करने के लिए चले गए।
यह भी पढ़ें: भाजपा चिंतन शिविर खत्म होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया
जानकारी के अनुसार नैनीझील में नौकायन करते वक्त ही हरियाणा निवासी पर्यटकों ने झील में छलांग लगा दी। नांव में कपड़े उतारकर पर्यटकों ने झील में नहाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों व अन्य पर्यटकों की नज़र जब इनपर गई तो तुरंत तल्लीताल पुलिस के पास सूचना पहुंच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई। चीता सिपाही शिवराज राणा ने युवकों को झील किनारे बुलाया और सभी को फटकार लगाई गई। एसआई हरीश पूरी के मुताबिक झज्जर हरियाणा निवासी राहुल, राजकुमार, साहिल, रवि, राहुल सिंह के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया साफ,हालात सामान्य होने पर ही स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी पर डालें नज़र
यह भी पढ़ें: पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करेगी उत्तराखंड सरकार,CM रावत ने कहा जल्द हो सकती है घोषणा
यह भी पढ़ें: Youtube पर पवनदीप राजन लूट रहे वाहवाही, नए गाने को पांच दिन में मिले एक करोड़ व्यूज़