देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अपडेट के अनुसार भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। साथ ही ये भी कि परीक्षा ऑनलाइन तौर पर आयोजित की जाएगी।
प्रदेश के युवा नौकरी की राह में लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं। कोरोना के कारण भी कई भर्ती प्रक्रियाओं पर असर पड़ा है। लेकिन अब लगातार सरकारी नौकरियों की भर्ती निकलने में लगी हुई हैं। अब वन दरोगा भर्ती के लिहाज से खबर आई है। अगर आप भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं तो खबर को पूरा पढ़ें।
आयोग द्वारा जानकारी दी गई है। जिसके तहत कि वन दरोगा के पद की परीक्षा 16 जुलाई से 26 जुलाई के बीच ऑनलाइन माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। सचिव संतोष बडोनी द्वारा पदनाम वन दरोगा पद कोड-679 / 724 / 22 / 2019 की परीक्षा दिनांक 16 जुलाई, 2021 से दिनांक 26 जुलाई, 2021 के मध्य ऑनलाइन माध्यम (CBT) से आयोजित किये जाने के संबंध में ये अपडेट दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने रोकी एंफोटेरिसीन-बी इंजेक्शन की खरीद,हैरान कर देगा कारण
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:हाईस्कूल का नतीजा 9वीं के अंकों पर होगा निर्भर, विभाग ने लिया फैसला
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब इस रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें,दस रुपए न्यूनतम किराया
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोजी-रोटी को तरस रही 24 गोल्ड मेडल जीत चुकी देश की पहली दिव्यांग शूटर
यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी!