Dehradun News

उत्तराखंड: रोजी-रोटी को तरस रही 24 गोल्ड मेडल जीत चुकी देश की पहली दिव्यांग शूटर

उत्तराखंड: रोजी-रोटी को तरस रही 24 गोल्ड मेडल जीत चुकी देश की पहली दिव्यांग शूटर

चंपावत: देश व प्रदेश को हर स्तर पर गौरवान्वित करवाने वाली राजधानी दून की दिव्यांग शूटर दिलराज कौर आज रोजी रोटी के लिए नमकीन और बिस्किट बेचने का सहारा ले रही हैं। बीते डेढ़ दशक में इतना नाम होने के बावजूद आज ये हालत हो जाना, वाकई देख कर आश्चर्य होता है।

दिलराज कौर गांधी पार्क के बाहर नमकीन और बिस्किट बेचती हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी दिलराज कौर का कहना है कि प्रदेश और देश का नाम हर जगह पहुंचाने के बाद भी उन्हें एक नौकरी नहीं मिल सकी।

वह अब खुद ही अपने रोजगार का बंदोबस्त करने के लिए घर से निकल पड़ी हैं। दिलराज कौर ने ये भी कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। लिहाजा तीन-चार महीने घर के पास अस्थायी दुकान चलाने के बाद जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने गांधी पार्क के पास का रुख किया है।

यह भी पढ़ें: धुरेना गांव से 800 किलो गाय के गोबर की हो गई चोरी,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

यह भी पढ़ें: बारिश ने जाम किए उत्तराखंड रोडवेज बसों के पहिए,पहाड़ जाने वालों की बढ़ी परेशानी

दिलराज के पिता सरकारी कर्मचारी थे। बता दें कि 2019 में जब पिता का निधन हुआ तो उनकी सरकारी पेंशन व भाई तेजिंदर सिंह की प्राइवेट नौकरी से किसी तरह घऱ का खर्च चलता रहा। लेकिन फरवरी में भाई के गुज़र जाने के बाद दिलराज और उसकी मां अकेली रह गईं।

कायदे से जानकारों की मानें तो दिलराज कौर को खेल या दिव्यांग कोटे से नौकरी मिलनी चाहिए थी। लेकिन दिलराज के मुताबिक हर स्तर पर इस बारे में गुहार लगाने के बाद भी कुछ नहीं हो सका। उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 2016 से 2021 तक चार स्वर्ण पदक व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक रजत पदक हासिल करने वाली दिलराज अकेली नहीं हैं। ऐसे और भी खिलाड़ी जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: देवभूमि की मेधा अग्रवाल को बधाई दें, विश्व के नंबर वन इंस्टीट्यूट से करेंगी PHD

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों ने फीस में मनमानी की तो यहां करें कॉल, होगी सीक्रेट शिकायत

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी हुए कर्फ्यू के आदेश, आमजन को मिलेंगी ये छूट

यह भी पढ़ें: नैनीताल: धीमा पड़ा कोरोना तो जिंदगी ने पकड़ी गति,एक दिन में आए केवल तीन मामले

To Top