Uttarakhand News

उत्तराखंड:हाईस्कूल का नतीजा 9वीं के अंकों पर होगा निर्भर, विभाग ने लिया फैसला

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पर नया अपडेट, आदेश जारी

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को कैसे पास किया जाएगा, इसका प्लान शिक्षा विभाग ने बना लिया है. कोरोना वायरस के वजह से बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए 9वीं और 11वीं के अंकों की मदद ली जाएगी.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें फैसला लिया गया है कि दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 75% अंक कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम के आधार और 25% अंक कक्षा 10 में मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे.

दूसरी ओर 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 50% अंक तो कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम पर 40% और 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10% अंक मिलेंगे.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्लान को फ्लोर पर उतरने और बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए.

To Top