देहरादून: सरकारी नौकरी को लेकर प्रदेश के युवा हमेशा ही आंखे गढ़ाए बैठे रहते हैं। जैसे ही कोई भर्ती निकलती है, उसमें खुद को आजमाते हैं। ऐसा ही एक युवक फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए गया। दुखद ये रहा कि 25 किमी की दौड़ युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
ये तो सब जानते हैं कि फिलहाल प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में आयोग द्वारा रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया गया था।
बीते मंगलवार को इस परीक्षा के लिए गोपेश्वर निवासी सूरज प्रकाश के पुत्र मसन्तुलाल भी पहुंचे थे। जहां पर उनके साथ बड़ा ही दुखद वाकिया घट गया। नौकरी की तलाश में दौड़ में शामिल होने आए सूरज ने दौड़ पूरी कर ली मगर उसके बाद वह जिंदगी की जंग हार गए।
आयोग सचिव संतोष बडोनी के अनुसार सूरज ने निर्धारित 25 किलोमीटर की रेस पूरी कर ली थी। लेकिन इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। जिसकी शिकायत पर युवक को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।