Uttarakhand News

नए साल से दस फीसदी महंगा हो जाएगा उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज, जानिए नई दरें


हल्द्वानी: अस्पतालों से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल नए साल से प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में इलाज पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। यह खबर आम जनमानस के नजरिए से काफी चिंता अपने साथ ले कर आई है। आम इंसान को प्राइवेट से हट कर सरकारी अस्पतालों में जाना पड़ता है ताकि उसकी जेब में कुछ अधिक पैसे बच सकें। मगर अब ऐसा दिखता है कि सरकारी हॉस्पिटल भी आम जनता के लिए राहत प्रदान नहीं करेंगे, ज़्यादा नहीं मगर कुछ हद तक मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही।

ताज़ा जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन से ले कर भर्ती के शुल्क तक पैसे बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा अनेकों जांचों के लिए भी मरीजों को अधिक फीस देनी पड़ेगी। बता दें कि नई दरों के अनुसार हर तरह के शुल्क को दस फीसदी तक बढ़ाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 632 नए कोरोना केस,कुल 1300 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

यह भी पढ़ें: 45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले

किस में बढ़े, कितने रुपए :

ओपीडी का पर्चा अब 25 के बजाय 28 रुपए में बनेगा

-अल्ट्रासाउंड के लिए अब 570 रुपए चुकाने होंगे, पहले 518 रुपए था यह शुल्क

-एक्सरे जांच में 18 रुपये की वृद्धि हुई है, नए साल से जांच के लिए जाएगा 200 रुपए का शुल्क

-अन्य सभी जांच, आइपीडी शुल्क भी करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा

देहरादून जिला अस्पताल यानी गांधी एवं कोरोनेशन हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने जानकारी दी और बताया कि उत्तराखंड के सारे सरकारी अस्पतालों में हर तरह की फीस में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक शासनादेश के तहत यूजर चार्ज में हर साल दस फीसद बढ़ोत्तरी की जाती है। बता दें कि यह बढ़े हुए शुल्क हॉस्पिटलों में नए साल यानी 1 जनवरी 2021 से लागू कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी

यह भी पढ़ें: किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला

यह भी पढ़ें: नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:भाजपा नेता की दुकान में चोरों ने साफ किया हाथ,दो मंदिरों के दान पात्र को भी नहीं छोड़ा

To Top