Nainital-Haldwani News

एक दिसंबर से खुलेंगी सुशीला तिवारी अस्पताल की सभी ओपीडी, बैठक में हुआ फैसला

हल्द्वानी: लोगों की काफी शिकायत थी कि हल्द्वानी शहर के मुख्य सरकारी अस्पताल यानी सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के अलावा अन्य मरीजों को परामर्श नहीं मिल रहा है। लेकिन अब पिछले एक महीने से कुछ कुछ विभागों की ओपीडी खुलना शूरू हो गई थीं, जिसके बाद लोगों ने सभी ओपीडी को खोलने की मांग की थी।

अब कोरोना के अलावा भी बाकी मरीजों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब एसटीएच में एक दिसंबर से सभी विभागों की ओपीडी खुल जाएगी। फिलहाल अभी यहां छह विभागों की ओपीडी चल रही है।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं विवि ने पाया एशिया और भारत के विश्वविद्यालयों में सम्मानित स्थान, जारी हुई ताज़ा रैंकिंग

यह भी पढ़ें: नैनीताल: कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों में होगी तैयारी, जिले के विद्यालयों को 5.75 लाख का बजट

दरअसल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को कोविड के मरीजों के लिए ही समर्पित कर दिया गया था, जिसके चलते अन्य विभागों की ओपीडी को बंद कर दिया गया था।

लेकिन नवंबर के शुरुआती दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने के बाद करीब सात महीने के लंबे इंतज़ार के बाद एसटीएच में न्यूरो, प्लास्टिक, स्किन, फिजियोथेरेपी, डेंटल और आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी शुरू हुई। इसके बाद एसटीएच में कुमाऊं के विभिन्न इलाकों से मरीज डॉक्टरों से इलाज कराने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से नैनीताल में पर्यटन फिर से धड़ाम, कारोबारियों में निराशा

यह भी पढ़ें: अब सुधरेंगी लालकुआं क्षेत्र की सड़कें, सवा तीन करोड़ का बजट जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण

अब लोगों की मांग के बाद शासन से अन्य बची ओपीडी को खोलने को कर भी निर्देश मिल गए हैं। शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक दिसंबर से सभी विभागों की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी।

एमएस डॉ. अरुण जोशी के अनुसार कोविड मरीजों के साथ ओपीडी का संचालन करना अस्पताल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती था। उनका कहना था कि प्रबंधन द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि कोविड नियमों के पालन के साथ ही ओपीडी के सभी विभागों का संचालन हो सके।

यह भी पढ़ें: जीबी पंत इंस्टीट्यूट के हाथ बड़ी सफलता, शोध कर खोज निकाले कोविड के खिलाफ लड़ने वाले कंपाउंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी समारोह में 100 लोगों को ही परमिशन, राज्य में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

To Top