Uttarakhand News

उत्तराखंड:भाजपा नेता की दुकान में चोरों ने साफ किया हाथ,दो मंदिरों के दान पात्र को भी नहीं छोड़ा

उत्तराखंड:भाजपा नेता की दुकान में चोरों ने साफ किया हाथ,दो मंदिरों के दान पात्र को भी नहीं छोड़ा

हरिद्वार: लॉकडाउन के बाद चोरी के मामले बढ़े तेजी से बढ़ रहे हैं हरिद्वार में दुकान का ताल तोड़ कर चोरी का मामला सामने आया हैं जहां भाजपा के कनखल मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा की दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ ही चोरों ने मोबाईल के डिब्बे भी दुकान के सामने जलाए। कनखल निवासी भाजपा नेता भोला शर्मा की मायापुर में घोड़ा अस्पताल के पास मोबाइल की दुकान है। शनिवार की रात चोरों ने शटर की एंगल काट कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी किए।

रविवार की सुबह जब आस पास के दुकानदारों ने शटर नीचे से उठा देखा तो भोला शर्मा को इसकी सूचना दी। भोला ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी और कोतवाल अमरजीत ने मौके पर पहुच कर दुकान का मुआयना कर जानकारी जुटाई और साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी।

यह भी पढ़े:ट्रेन में यात्री देंगे कैशलेस जुर्माना,आपके कार्ड को Swipe करेंगे टीटीई, मशीन उत्तराखंड पहुंची

यह भी पढ़े:सेना की भर्ती:उत्तराखंड में 20 दिसंबर से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, रैली का जिलेवार कार्यक्रम घोषित

जानकारी के अनुसार भोला शर्मा की दुकान के समीप दो मंदिरों से भी चोरी हुई हैं जहां चोरों ने मंदिर के दान पात्र से हजारों रुपयों की चोरी की हैं लोगों के अनुसार मंदिर के दान पात्र मे हजारों की नगदी बताई जा रही हैं। बता दे की जब लोग पूजा करने पहुचे तो उन्होंने शिव मंदिर और काली मंदिर के ताले टूटे हुए देखे इस दौरान दोनों मंदिरों के दान पात्र वहाँ मौजूद नहीं थे जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने का शानदार मौका,भर्ती परीक्षा के लिए मुख्यालय से आया अपडेट

यह भी पढ़े:आयुर्वेद चिकित्सकों को इलाज और ऑपरेशन की छूट पर भड़के डॉक्टर,11 दिसंबर को ओपीडी बंद का ऐलान

To Top