रुद्रप्रयाग: भविष्य में चारधाम यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए बढ़िया खबर है। रेलवे विकास निगम ने चारधाम को रोपवे से जोड़ने का प्लान बनाया है। आरवीएनएल सर्वेक्षण के साथ भूमि का सीमांकन करने के बाद अब माना जा रहा है कि विशेषज्ञों की टीम सर्वेक्षण शुरू करेगी।
चारधाम यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा और सुगम बनाने हेतु टर्मिनल रेल स्टेशन से मंदिर तक रोपवे निर्माण का प्लान है। रेलवे विकास निगम के मुताबिक चारधाम को रेल लाइन से जोड़ा जाना है। जिसके लिए काम शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के लिए जोशीमठ से, सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए, मनेरी से गंगोत्री के लिए और बड़कोट-नंदगांव से यमुनोत्री के लिए पांच से दस किमी का प्रस्तावित रोपवे निर्मित किया जाएगा क्योंकि अंतिम रेलवे स्टेशन मंदिरों से 15 से 20 किमी पहले हैं। बता दें कि अधिकारियों की बातचीत शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया
यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी
बता दें कि साल 2005 में स्वीकृत हुए रामबाड़ा-केदारनाथ तक साढ़े तीन किमी लंबे रोपवे के लिए उत्तरांचल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी द्वारा क्षेत्र का फिजीबिलिटी टेस्ट कराने के बाद 70 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया था। बाद में सरकार ने इसे पीपीपी मोड में बनाने की बात कही तो 2009 में र्मंत्रित निविदाओं में किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई।
पहले भी (आपदा के बाद भी) केंद्रीय पर्यटन सचिव ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी। आरवीएनएल के मैनेजर सर्वेक्षण सिद्धार्थ सिंह चौहान के अनुसार यात्रा सुगम बनाने के लिए तैयारी चल रही हैं। रोपवे बनाए जाने के लिए सर्वेक्षण व सीमांकन हो चुका है। जल्द ही बाकी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी