Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में सुधरेगी यातायात व्यवस्था, इन 11 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी शुरू


हल्द्वानी: शहर की सड़कों पर जब नज़र दौड़ाएं तब गाड़ियों का जमावड़ा नज़र आता है। मतलब सारा दिन कई बार हल्द्वानी शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस पर वाहनों का दबाव भारी पड़ता है। इसी स्थिति में अब एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा ने नई रणनीति तैयार की है। अब शहर के 11 चौराहे और तिराहों पर बहुत जल्द ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।

योजना के लिए बकायदा एसपी यातायात ने सिग्नल लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ इन स्थानों पर निरीक्षण कर सिग्नल लगाने के लिए संस्तुति दी है। बहराहल अभी दो जगहों को लेकर स्थिति क्लियर नहीं हो सकी है। जिस पर सोच विचार चल रहा है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सातताल की ओर खिंचे चले आएंगे पर्यटक, चिल्ड्रन पार्क और ओपन एयर थियेटर का होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा फायर फाइटर्स बनने का मौका, अग्निशमन विभाग में जल्द शुरू होगी भर्ती

एसपी यातायात देवेंद्र पिंचा से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात निदेशालय की पहल के आधार पर हाईटैक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए ओनिक्स कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी के अधिकारियों ने यातायात निरीक्षक राकेश माहरा के साथ जगहों का भौतिक निरीक्षण किया।

किन स्थानों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल

नरीमन तिराहा

हाइडिल तिराहा

नैनीताल जिला कोऑपरेटिव बैंक तिराहा

ओके होटल तिराहा **

सिटी एवं सिंधी चौराहा

टीपीनगर तिराहा

अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा

पीलीकोठी तिराहे **

लालडांठ तिराहा

सेंट्रल अस्पताल तिराहा

** ओके होटल तिराहा और पीलीकोठी तिराहा – इन दो स्थानों के मामले में पुलिस अधिकारियों से विचार विमर्श कर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा।

यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि नैनीताल जिले के 13 स्थानों और ऊधमसिंह नगर के 11 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने हैं। सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही दोनों जिलों में ट्रैफिक सिगनल लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की फैक्ट्रियां कार्मिकों से ले सकेंगी एक्स्ट्रा काम,ओवरटाइम के लिए देना होगा डबल वेतन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के वाहनों को धीमा करेंगे स्पीड ब्रेकर, सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस का प्लान

यह भी पढ़ें: एक ही महीने का होगा हरिद्वार कुंभ मेला, एक अप्रैल से शुरू होगा आयोजन, आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज के लिए संजीवनी लेकर आया शादियों का सीजन, एक दिन में कर डाली रिकॉर्ड कमाई

To Top