Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की लक्की राणा का टीम इंडिया में चयन, बस चालक की बेटी विदेश में दिखाएगी दम


हल्द्वानी: खेल के क्षेत्र में प्रदेश का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में लक्की राणा ने पूरे उत्तराखंड को जश्न मनाने का मौका दिया है। हल्दूचौड़ की रहने वाली बॉक्सर लक्की राणा का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है। बता दें कि यूथ बॉक्सिंग चैपियनशिप के लिए चुनी जाने वाली लक्की राणा के पिता निजी स्कूल के लिए बस चलाते हैं। साथ ही लक्की उत्तराखंड से अकेली खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस टीम में चुना गया है।

दरअसल 16 से 22 फरवरी तक यूरोप के दक्षिणी तट पर स्थित मोंटेनेग्रो देश में यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप खेली जानी है। जिसके लिए भारत की टीम चुनी जा चुकी है और अब टीम रवाना भी हो चुकी है। कोच भूपेश भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में महिला और पुरुष टीमों का चयन किया गया था। जहां चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: कमाल हो गया…हल्द्वानी के पीयूष वर्मा का नाम देश के 30 प्रतिभाशाली लोगों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट जारी

यह भी पढ़ें: देश भर में पहुंचेंगे उत्तराखंड के किसानों के उत्पाद, जल्द पटरी पर दौड़ेगी किसान रेल

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ निवासी लक्की राणा भी वीमेन टीम के लिए हो रही सेलेक्शन प्रक्रिया में शामिल हुईं थी। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में लक्की इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट के अंडर ट्रेनिंग कर रही हैं। उनका यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। टीम के साथ बागेश्वर निवासी सुंदर सिंह गडिय़ा बतौर कोच टीम के साथ रहेंगे। 

लक्की राणा को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर पूरे उत्तराखंड में खुशी लहर और जश्न का माहौल है। बता दें कि लक्की के पिता वेंद्र सिंह राणा एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। एक बस चालक की बेटी ने यह कारनामा कर अनेकों युवाओं को प्रेरित होने का मौका दिया है। लक्की राणा के सेलेक्शन के बाद से ही उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालों की कतार लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड पहुंचकर भी उत्तराखंड को नहीं भूले जुबिन नौटियाल, चमोली आपदा के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: भाई के अंतिम संस्कार से लौट रहा व्यक्ति खाई में गिरा,दो मौतों से पसरा परिवार में मातम

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में धू-धू कर जल गई चलती कार, लोगों और पुलिस की मदद से बाल बाल बचा परिवार

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा में लापता हुए हरपाल का मिला शव,गर्भवती पत्नी के लिए लेने वाले थे छुट्टी

To Top