Uttarakhand News

देश भर में पहुंचेंगे उत्तराखंड के किसानों के उत्पाद, जल्द पटरी पर दौड़ेगी किसान रेल

हल्द्वानी: प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच किसानों के लिए यातायात के क्षेत्र से एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड से बहुत जल्द ही किसान रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसके माध्यम से उत्पादों को देश में कहीं भी आसानी से भेजा जा सकेगा। बकायदा रेल में किसानों के फल, सब्जी, फूलों आदि को परिवहन में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी।

विधानसभा स्थित सभागार में कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में रेलवे और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। शुक्रवार को हुई इस बैठक में किसान रेल चलाने का फैसला ले लिया गया है। मंत्री के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फैसला लिया गया है।

यह भी पढें: चमोली आपदा में लापता हुए हरपाल का मिला शव,गर्भवती पत्नी के लिए लेने वाले थे छुट्टी

यह भी पढें: हल्द्वानी गौलापार पहुंची भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां,पिछौड़ा पहने वीडियो वायरल

किसान रेल को राज्यों की मांग व आवश्यकता के अनुसार चलाया जाएगा। इसके लिए कृषि उत्पादों की उपलब्धता कम से कम 23 मीट्रिक टन होनी चाहिए। कृषि मंत्री ने बताया कि हर उत्पाद की मात्रा जानने के लिए मंडी समितियों के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद ही रेल का टाइम टेबल निर्धारित किया जाएगा।

बता दें कि ना सिर्फ इस रेल से किसानों के उत्पादों को बाहर पहुंचाने में मदद मिलेगी बल्कि परिवहन की लागत में 50 प्रतिशत सब्सिडी केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से दी जाएगी। रेलवे के एडिशनल डीआरएम मुरादाबाद निर्भय सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान रेल चलाना रेल मंत्रालय का ड्रीम प्रोजेक्ट है। देश के 150 क्षेत्रों में किसान रेल शुरू हो चुकी है। जहां से किसान के उत्पादों को देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।

यह भी पढें: NTPC का बड़ा ऐलान,अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के परिजनों को देगी 20 लाख का मुआवजा

यह भी पढें: पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज,हल्द्वानी में युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढें: चमोली आपदा: रेस्क्यू टीम को मिले 12 शव,रुद्रप्रयाग में मिला मानव अंग

यह भी पढें: पंतनगर से देहरादून और दिल्ली के लिए विमान भरेंगे उड़ान, 16 फरवरी से सेवा शुरू

To Top
Ad