हल्द्वानी: शहर के समीपवर्ती जंगल में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा शव को फंदे से उतारकर उसकी तलाशी ली गई। तब पता चला कि यह शव 40 दिन से लापता चल रहे काशीपुर के व्यक्ति का है। बहरहाल अभी तक इसे खुदकुशी का ही मामला बताया जा रहा है।
दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार की सुबह जब महिलाएं चारा लेने जंगल गईं तो उनकी आंखों ने भयानक दृश्य देखा। जंगल में पेड़ पर फंदे से एक क्षत-विक्षत शव झूल रहा था। इसके बाद महिलाओं ने तुरंत अन्य लोगों को बताया। जिसके बाद सुचना पुलिस तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लौटे दीक्षांशु नेगी का हुआ भव्य स्वागत, IPL के लिए युवाओं ने कहा ऑल द बेस्ट
यह भी पढ़ें: बाबा हैडाखान क्रिकेट क्लब ने जमाया विंटर कप पर कब्जा, जीत में चमके प्रभाकर नैनवाल
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले शव को पेड़ से नीचे उतारा। उसके बाद मृत व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी में मिले कागज़ातों की जांच की गई तो पता चला कि खीम सिंह चौहान नामक यह व्यक्ति काशीपुर की सैनिक कॉलोनी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार खीम सिंह पिछले 40 दिनों से लापता चल रहा था। कालाढूंगी पुलिस के अनुसार परिजनों ने उसकी काशीपुर के आइटीआइ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटनास्थल से मारपीट अन्य तरह की संदेहास्पद स्थिति नहीं मिली है। जिसके कारण पुलिस खुदकुशी करने की आशंका जता रही है। काशीपुर की आइटीआइ थाना पुलिस से संपर्क कर खीम सिंह के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: रंग लाई 11 साल की मेहनत, हरी सब्ज़ियां उगाकर लाखों कमा रहे हैं चंपावत के नवीन
यह भी पढ़ें: चुनाव भी लड़ा और Miss मेरठ भी रहीं, किसी से कम नहीं हैं उत्तराखंड के नए CM की पत्नी
यह भी पढ़ें: गैरसैंण मंडल पर लिए गए फैसले को पलट सकती है तीरथ सरकार,मिलने लगे हैं संकेत