Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी जेल से भागा नाबालिग कैदी दो बच्चों का पिता निकला, घर पहुंच कर हैरान रह गई पुलिस


हल्द्वानी: हाल ही में शहर की बच्चा जेल से फरार हुए सात कैदियों की छानबीन में बड़ा तथ्य सामने आया है। दरअसल प्लान का मास्टरमाइंड कहा जाने वाला कथित नाबालिग शादी-शुदा निकला। इतना ही नहीं उसकी ढाई साल की बेटी और नौ महीने का बेटा भी है।

घपलेबाज़ी हर जगह है। हल्द्वानी कालाढूंगी रोड स्थित संप्रेक्षण गृह की बात करें तो यहां तो अलग ही कहानी बाहर आई है। हाल में जेल के द्वितीय तल पर बने बैरक से सात कैदी फरार हो गए। इन कैदियों ने पहले खिड़की में लगी रॉड को टेढ़ा किया और फिर जाली फ़ाड़ दी। बाद में चादर से रस्सी बनाकर नीचे उतरे और दीवार पर सीढ़ी लगा कर भाग निकले।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: IAS और PCS अधिकारियों के बाद तीरथ सरकार में त्रिवेंद्र के पांच सलाहकारों की छुट्टी, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी

तलाश शुरू हुई तो पुलिस ने कैदियों के परिवार से संपर्क साधा। तलाशी में जब शुक्रवार को पुलिस एक कैदी के घर लालकुआं पहुंची तो आलम देख कर हैरान रह गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब चार साल पहले ही उसका विवाह हो चुका है। उसकी ढाई साल की बेटी व नौ महीने का बेटा भी है।

पुलिस का कहना है कि शैक्षिक अभिलेखों के अनुसार नाबालिग होने के कारण व्यक्ति को संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। लालकुआं के सुभाषनगर का निवासी कथित किशोर 8 मार्च को पकड़ा गया था। आरोप मादक पदार्थों को तस्करी के थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया

यह भी पढ़ें: ये तीरथ टीम है भाई,अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए

पुलिस द्वारा पता चला कि कथित किशोर के पकड़े जाने पर पुलिस उसका मेडिकल टेस्ट कराएगी। जिससे उसकी असली उम्र का पता लग सकेगा। इसके अलावा अफसरों ने बताया कि पुलिस ने शैक्षणिक अभिलेखों की जांच करने की तैयारी शुरू कर दी है।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फरार किशोरों के पकड़ में आने पर मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्र का पता लगाया जाएगा। न्यायालय में लगाए गए शैक्षणिक या अन्य दस्तावेजों की जांच भी होगी। जानकारी के अनुसार एक किशोर के दिल्ली व एक के किच्छा की ओर होने की सूचना मिली है। जल्द ही सब को पकड़ लिया जाएगा। सभी फरार किशोरों के स्वजनों से पुलिस संपर्क में है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी

यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान

यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर

To Top