Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड पहुंची रेमडेसिविर की 3150 वायल,हल्द्वानी के इन अस्पतालों को मिली पहली खेप


हल्द्वानी: इस वक्त देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। दूसरी लहर खतरनाक है इसलिए इस बार कठिनाइयां ज़्यादा हैं। इस दफा ऑक्सीजन सिलेंडरों से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शनों की किल्लत आन पड़ी है। बहरहाल उत्तराखंड वालों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि शनिवार को ही राज्य भर में रेमडेसिविर की 3150 वायल पहुंच गई हैं।

इसमें से नैनीताल जिले के करीब छह अस्पतालों को कुल 750 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं। अगर इसमें नैनीताल नगर के बीडी पांडे अस्पताल को मिली 120 वायल को छोड़ दें तो बाकी की खेप हल्द्वानी के अस्पतालों को मिली है। बता दें कि डा. सुशीला तिवारी अस्पताल को 300, ब्रिजलाल अस्पताल को 60, बांबे अस्पताल को 48, नीलकंठ अस्पताल को 30 तथा बेस अस्पताल को 180 वायल मिले हैं।

Join-WhatsApp-Group

इस इंजेक्शन को लेकर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर कोरोना संक्रमित को इसे लगाना ज़रूरी नहीं होता। ना ही बिना सीनियर डॉक्टर की सलाह के इसे लगाना समझदारी होती है। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी दी कि ऐसे संक्रमित मरीज जो कि गंभीर हालत में हैं और ऑक्सीजन पर रखे गए हैं। उन्हें इसकी ज़रूरत होती है। हालांकि उन्हें भी यह इंजेक्शन डॉक्टर की सलाह से दिया जाता है। क्योंकि इसके दुष्प्रभाव भी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, तीन दिन बढ़ाई गई अवधि

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 5084 केस सामने आए, 1466 लोग रिकवर हुए

इधर दूसरी तरफ नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अहम बात ही। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि किसी भी कोरोना मरीज को जूनियर डॉक्टर उक्त इंजेक्शन की सलाह नहीं दे सकते। इस के लिए केवल सीनियर डॉक्टर का सुझाव मायने रखेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगी शराब की दुकानें

यह भी पढ़ें: डरना नहीं लड़ना है, 24 घंटे में कोरोना को हरा चुके हैं दो लाख से ज़्यादा मरीज

यह भी पढ़ें: नैनीताल: दिल्ली से पहुंचे 10 संक्रमित प्रवासी हुए गायब, फोन भी कर दिया बंद

यह भी पढ़ें: कोरोना उत्तराखंड: काउंटी खेलने इंग्लैंड जा रहे मयंक मिश्रा को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा

To Top