हल्द्वानी: शहर में बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज की जगह अब बदल दी गई है। यह कॉलेज अब लामाचौड़ क्षेत्र की जगह गौलापार क्षेत्र में बनेगा। इसके लिए बकायदा गौलापार में जमीन तलाशने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसमें एमबीपीजी के प्राध्यापक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बता दें कि 18 दिसंबर को हल्द्वानी में नया डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिली थी। सरकार ने इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला को आदेश देकर यह भी कहा था कि जल्द से जल्द भूमि को चुना जाए और निर्माण कार्य शुरू किए जाएं। यह भी कहा गया था कि इसमें पदों का सृजन कर पढ़ाई भी जल्दी शुरू होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: भीमताल मे बनेगा हेलीपैड, सीएम ने डीएम सविन बंसल को दिए निर्देश
नए डिग्री कॉलेज के लिए भूमि ढूंढने का कार्यभार एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ अमित सचदेवा को दिया गया है। उन्हें नोडल बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने ही बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत खुद चाहते हैं कि डिग्री कॉलेज गोलापार क्षेत्र में बने। ऐसा इसलिए भी क्योंकि लामाचौड़ में पहले से ही कई प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थान भी हैं।
वैसे देखा जाए तो सबसे पहले नया डिग्री कॉलेज खोलने के लिए गोलापर क्षेत्र को चुना गया था। लेकिन बाद में लामाचौड़ में भूमि ढूंढी जाने लगी। उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों के मुताबिक उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धन सिंह रावत चाहते हैं कि गौलापार क्षेत्र में ही कॉलेज बने। इसलिए अब इसी क्षेत्र में भूमि खोजी जा रही है।
वैसे भूमि खोजने के लिए वन विभाग की मदद भी ली जा रही है। नोडल अधिकारी डॉक्टर सचदेवा ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है। ऐसे में वन विभाग की सहायता कारगर साबित होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान
यह भी पढ़ें: जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं की निर्मला कोहली बनी हेल्थ केयर ऑफिसर,पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पावरफुल महिला डीएम,ड्यूटी से गायब डॉक्टर और टेक्नीशियन का वेतन रोका