Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लालकुआं की निर्मला कोहली बनी हेल्थ केयर ऑफिसर,पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी

लालकुआँ: आज हमारे देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं वे हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और सफलता हासिल कर रही हैं। लालकुआँ के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर की बेटी निर्मला कोहली की मेहनत व लगन रंग लाई हैं उनका चयन हेल्थ केयर ऑफिसर के पद पर हुआ है। इससे पहले उनका चयन मैक्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ था। उनकी इस बड़ी उपलब्धि से परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

यह भी पढ़े:वीर को सलाम,उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 19 साल के निखिल दायमा शहीद

जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता के घोड़ानाला निवासी चंदन राम कोहली की बेटी का चयन हेल्थ केयर ऑफिसर के पद पर हुआ है।निर्मला का बचपन गरीबी और संघर्षों भरा रहा। पढ़ाई में होनहार होने के कारण पांचवी पास करने के बाद निर्मला ने नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरा और उनका सिलेक्शन हो गया। बारहवीं तक नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद निर्मला ने नैनीताल बीडी पांडे से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। निर्मला ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में शर्मनाक घटना, चचेरे भाई ने किया सात साल की बहन के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़े:बागेश्वर:महीनों से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

To Top