Nainital-Haldwani News

40 देशों के कलाकारों के बीच चमके हल्द्वानी के प्रकाश चंद्र उपाध्याय,हासिल किया पहला स्थान

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पैथोलॉजी विभाग में आर्टिस्ट के पद पर कार्यरत प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने जिले को ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। प्रकाश ने उत्तर प्रदेश के कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ ऑट एंड सोसायटी बरेली द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। इस दौरान 40 देशों के 443 आर्टिस्टो की पेंटिंग्स का चयन किया गया, जिसमें प्रकाश को संस्था की ओर से प्रथम बार ” गोल्ड अवार्ड ” व दूसरी बार “एक्सीलेंस अवार्ड” (2020) प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रकाश को तीसरा पुरस्कार संस्कार भारती पलवर व पागल बाबा डॉटकाम (हरियाणा) द्वारा “आटॅ वेरियर अवाडॅ “(2020) प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 देशों के 500 आर्टिस्टो ने प्रतिभाग किया था।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

यह भी पढ़े:वीर को सलाम,उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 19 साल के निखिल दायमा शहीद

जानकारी के अनुसार प्रकाश को उत्तराखण्ड के नारी संघर्ष, पलायन,व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर पेन्टिंग बनाना व कलात्मक नये प्रयोग करना अच्छा लगता है। इसके अतिरिक्त प्रकाश के नाम 6 व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड व तीन सामूहिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। बता दें इससे पूर्व प्रकाश को उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनको “मात्रृका पुरुष्कार “, नटराज कला रत्न सम्मान, “कलाअनन्त सम्मान, कोरोना वॉरियर सम्मान, उत्कृष्टता सम्मान, सहित अनेकों राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा कई स्वणॅ पदक, कांस्य पदक ,प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह इत्यादि प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में पावरफुल महिला डीएम,ड्यूटी से गायब डॉक्टर और टेक्नीशियन का वेतन रोका

यह भी पढ़े:बागेश्वर:महीनों से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

To Top